मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय में भेंट कर देहरादून में विकास को समर्पित दो महत्वपूर्ण योजनाएं हेतु हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया।
1) डांडा लखोण्ड एवं तरला नागल पेयजल योजना हेतु क्रमशः रुपए 356.91 लाख व 336.04 लाख के बजट स्वीकृति हुई है।
2) जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र रायपुर में हरिद्वार रोड पर आराघर से रिस्पना पुल तक मार्ग में एस जे एस चौड़ीकरण नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु 978.14 लाख की स्वीकृति प्रदान हुई है।
निश्चित रूप से इन दो बड़े कार्यों से देहरादून महानगर के विकास में बेजोड़ उपलब्धि तो प्राप्त होगी ही साथ ही बहुआयामी प्रगति के नए अध्याय भी जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री का पुनः हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।