16.9 C
Dehradun
Sunday, March 23, 2025
Advertisement
Homeअपराधनकली नोटों के साथ 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

नकली नोटों के साथ 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त द्वारा नकली नोटों को असली के रूप में प्रयोग करने का किया जा रहा था प्रयास

अभियुक्त के कब्जे से 500 रुपये के 02 नकली नोट हुए बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली पटेलनगर का है हिस्ट्रीशीटर

कोतवाली पटेलनगर

दिनांक 12/05/2024 को समय प्रातः 05.00 बजे चौकी प्रभारी ISBT को मुखबिर के मध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ISBT बाजार MDDA फ्लैट को जाने वाली सडक किनारे एक व्यक्ति खडा है, जिसके पास नकली नोट है, जो ISBT मे रात्रि मे खुली दुकानों पर नकली नोट से सौदा कर रहा है, मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ISBT बाजार से एक व्यक्ति को संधिक्तता के आधार पर हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना नाम अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री रामलाल अग्रवाल निवासी मण्डी कोटला चाँदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र-45 वर्ष बताया, उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 500 रुपये के दो नकली नोट बरामद हुए। नकली नोटो का इस्तेमाल करने तथा उन्हें अपने पास रखने के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त नोट नोयडा मे छपते है, जिसे वह नोएडा से लाकर उन्हें असली नोटो के साथ मिलाकर उनका प्रयोग करके मुनाफा कमाता है। आज भी अभियुक्त उक्त नकली नोटों को रात्रि में ISBT बाजार मे खुली दुकानों मे इस्तेमाल करने जा रहा था। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त

अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री रामलाल अग्रवाल निवासी मण्डी कोटला चाँदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र-45 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण

1-नकली नोट 500 के – 02
2- WOOD LAND -01

पुलिस टीम

1-उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी ISBT कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
3-कानि0 अमोल राठी
4- कानि0 सुधीर नौटियाल

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments