आज हम ऐसी जगह पहुंच गये है अगर यहां नहीं चेते तो फिर बहुत देर हो जायेगी, लगातार आधुनिकता और शहरीकरण विकास की बलि चढ़ा है हमारा पर्यावरण, जिसका नतीजा अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है इस वजह से वाटर लेवल बहुत डाउन हो गया है, और आने वाले समय में पानी की भी बहुत कमी होने वाली है, पर्यावरण संरक्षण और जन जागरुकता अभियान के लिए श्री महाकाल सेवा समिति पिछले 2 साल से लगातार कार्य कर रहे हैं समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया समिति द्वारा पेड़ों को लगाने के साथ साथ पेड़ों का संरक्षण करने पर अधिक जोर दिया गया है, क्योंकि जो पेड़ 5 ,10 ,15 साल तक की आयु के हो गए हैं उनका संरक्षण बहुत जरूरी है क्योंकि सही देख के अभाव में वह कुपोषित हो रहे कहीं ट्री गार्ड में फंसे हुए हैं कहीं सिमेन्ट से उनके तनो को ढक दिया गया है कहीं बैनर पोस्टर के लिए ठोकी गई कीलें उन्हें नुकसान पहुंचा रही है, इसी के मध्य नजर श्री महाकाल सेवा समिति की टीम मैं जो बिडा उठाया है उसे वह बड़ी शिद्दत से पूरा कर रहे हैं फिर चाहे 35 से 40 डिग्री दोपहर की कड़ी धूप में काम करना हो वह भी उन्हें नहीं डिगा सकी, आज मोहित नगर व शिवालिक पुरम में क्षेत्रवासियों के सहयोग से 10 पेड़ों को ट्री गार्ड से मुक्त कराया गया , और साथ-साथ सभी को पेड़ों के संरक्षण का तरीका व महत्व भी समझाया, समिति के बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, नितिन अग्रवाल, हेमराज, आयुष जैन, राहुल माटा , और मोहित नगर से केशर सिंह रावत, दीपक कुमार, निमरनिया, पुनीत गुप्ता, देवेश कुमार, राहुल कुमार, छोटेलाल, प्रदीप बिष्ट ने सहयोग किया