ऋषिकेश 28 फरवरी।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से मंदिर में टीन शेड निर्माण के लिए 3 लाख रुपये एवं 30 स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुमानीवाला क्षेत्र में करोड़ों की लागत से लोक निर्माण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग एवं उनकी स्वयं की विधायक निधि से आंतरिक सड़कों एवं सीसी मार्गों का निर्माण किया गया है, साथ ही विद्युत विभाग के माध्यम से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं बंचिंग केबल बिछाने का काम किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुमानीवाला क्षेत्र में शहीद विकास गुरुंग के नाम पर प्रवेश द्वार एवं शहीद हमीर पोखरियाल के नाम पर शहीद द्वार की स्थापना की गई है। क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवा कर क्षेत्र की गलियों को रोशन किया गया है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुमानीवाला क्षेत्र के कई जरूरतमंद लोगों को उन्होंने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता देने का भी काम किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुमानीवाला क्षेत्र वर्तमान में गांव नहीं बल्कि एक कस्बे के रूप में विकसित हो चुका है जहां पर विकास के सभी मापदंड पूरे किए गए हैं।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि इस 1 साल के भीतर वह क्षेत्र के शेष बचे हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर गुमानीवाला प्रधान राजेश व्यास, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र गुसाँई, कार्यक्रम अध्यक्ष पुरुषोत्तम रतूड़ी, नगर निगम पार्षद अनीता प्रधान, अरुण बिष्ट, धर्म सिंह क्षेत्री, रणजीत थापा, पंचायत सदस्य पूजा थापा, पंचायत सदस्य राज कोठारी, टेक सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।