उत्तराखंड पंजाबी क्रांति मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अमिता सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा रेसकोर्स में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ्य लाभ हेतु पंजाबी समाज द्वारा अरदास करवाई गई व प्रसाद का वितरण किया गया सभी संगत ने गणेश जोशी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की गुरु महाराज जी से अरदास की कि वह जल्दी स्वस्थ होकर हम सबके बीच में हमारी सेवा करें इस अवसर पर मुख्य रूप से अमिता सिंह डॉक्टर बबीता सहोत्रा आनंद पार्षद मोंटी कोली बलजीत सोनी मीना कपूर आशीष नागरथ हरीश डोरा सुनील शर्मा ऋषि नंदा मीनू चड्डा प्रिया गुलाटी डॉ ओमी सलूजा इंदु बाला कांता बेदी अनीता मल्होत्रा मुकेश बालोतरा एमआर ग्रोवर रेखा शर्मा उपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोग उपस्थित थे