15.5 C
Dehradun
Wednesday, December 6, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
spot_img

विधानसभा अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके कैम्प कार्यालय पहुंचकर भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विगत दिनों रायवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को दिए गए 21 सूत्रीय मांग पत्र की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की।जिनमें संजय झील का सौदर्यीकरण, बैराज स्थित झील पर साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोट्र्स प्रारंभ करवाने, ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, माँ गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाये जाने, छिद्दरवाला व आस पास क्षेत्र में नर्सिंग मेडिकल काॅलेज, कैम्पा योजना के अन्तर्गत सड़कों के निर्माण, राज्य योजना से क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण, कन्या महाविद्यालय की स्थापना व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में विधि स्नातक व व्यावसायिक पाठ्यक्रम, गुलदार प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की जानमाल की सुरक्षा का प्रबन्ध, क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही, श्यामपुर/गुमानीवाला में राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी स्थापित करने, मोतीचूर (हरिपुरकलां) स्थित रेलवे क्रासिंग को बन्द न करने एवं ग्रामीणों के लिए अंडरपास शीघ्र बनवाये जाने, श्यामपुर हाईवे व रायवाला रेलवे क्रासिंग पर प्लाईओवर का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र में हाइटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना, स्वामी सत्यमित्रानन्द राजकीय इण्टर कालेज हरिपुरकलां में विज्ञान संकाय पाठ्यक्रम संचालित करने व शिक्षकों की नियुक्ति, नेपाली फार्म तिराहे का नाम प्रथम विक्टोरिया क्रास विजेता ’’गब्बर सिंह जी’’ के नाम पर रखे जाने, कृष्णानगर कालोनी /आईडीपीएल को ग्राम सभा अथवा नगर निगम ऋषिकेश में सम्मिलित करवाये जाने, कृष्णानगर कालोनी एवं आईडीपीएल टाउनशिप में वर्षो से रह रहे हजारों निवासियों के आवासों को यथावत रखने, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों के संबंध में, निराश्रित गौवंश को आश्रय हेतु गौशाला की स्थापना करवाये जानें संबंधित कार्यो की स्वीकृति के सम्बन्ध में यथोचित दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के शिरकत होने एवं जनता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा करने के लिए आभार भी व्यक्त किया। वही मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष की प्रशंसा की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा सौंपे गए मांग पत्र के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है जिसमें कई बिंदुओं पर शीघ्र ही धरातल पर परिणाम दिखेगा।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments