विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में उत्तराखंड का पारंपरिक फूलदेई त्योहार बच्चों के साथ मनाया।केम्प कार्यालय की दहलीज पर फूल डालने के बाद बच्चों ने विधानसभा अध्यक्ष को रंग लगाया। साथ ही फूल-फूलमाई दाल दे, खूब-खूब खज्जा. समेत अन्य फुलारी के गीत गाए। विधानसभा अध्यक्ष ने शगुन में बच्चों को मुट्ठी भर चावल और गेहूं भेंट किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा त्योहार हम उत्तराखंडवासियों कोे प्रकृति के प्रति अपने कर्त्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे त्योहार हमें संस्कृति के साथ संजो कर रखते है। अग्रवाल ने प्रकृति के इस त्योहार की बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व उत्तराखण्ड की संस्कृति को उजागर करता है।
अग्रवाल ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की प्राचीन परम्परा है। नव वर्ष के आगमन पर बच्चे घरों में जाकर पुष्पदान करते है और बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं। प्रकृति के इस त्योहार को संजोए रखने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।फूलदेई का त्योहार सुख शांति की कामना का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति और परंपराओं से लगाव बना हुआ है।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, श्यामपुर मंडल महामंत्री रवि शर्मा, भूपेंद्र रावत, वीर भद्र मंडल महामंत्री सुरेंद्र सिंह, जयंत किशोर शर्मा, महावीर चमोली, अनीता तिवारी, सुशीला बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।hindi