मानवता व विश्वास से ओत-प्रोत देहरादून के “ऐतिहासिक झंडा मेला” की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
झंडा मेला विशिष्ट परंपराओं को समेटे है तथा यह श्रद्धाभाव का भी मेला है। श्री गुरू राम राय जी महाराज की सीख एवं संदेश आज कहीं अधिक प्रासंगिक है।
कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का हम अवश्य अनुपालन करें।
भक्ति भी और कड़ाई भी