10.2 C
Dehradun
Thursday, December 7, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडब्रेकिंग ...स्पा सेंटर में देह व्यापार पकड़ा।
spot_img

ब्रेकिंग …स्पा सेंटर में देह व्यापार पकड़ा।

पटाया यूनी सेक्स सलून स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा: (Pattaya Unisex Salon and Spa)देहरादून कुछ स्पा सेंटर की काली कोठरी में हर वो आराम उपलब्ध है जिसका सुख हर मर्द को अच्छा लगता है लम्बे समय से ये स्पा सेंटर अपने डार्क रूम में गुल खिलाते नज़र आ रहे है देहरादून पुलिस ने ऐसे ही एक स्पा सेंटर से गिरफ़्तारी करते हुए खुलासा करते हुए अनैतिक मामले में मुकदमा दर्ज़ किया है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करते हुए एक पुरुष और दो महिलाएं गिरफ्तार किया गया है पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे शुक्रवार 26/3/2021 को पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओल्ड सर्वे रोड स्थित स्पा सेंटर पटाया यूनी सेक्स सलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारा था

छापे के दौरान स्पा सेंटर के एक केबिन में एक पुरुष और एक महिला नग्न हालत में आपत्तिजनक अवस्था में मिले तथा केविन मैं आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई तथा पकड़े गए व्यक्ति का स्पा सेंटर के रजिस्टर में कोई प्रविष्टि नहीं पाई गई

पूछताछ करने पर बताया कि स्पा सेंटर के मालिक सुशील चौधरी द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कार्य किया जाता है जिसमें रिसेप्शन पर मौजूद महिला की भी भागीदारी रहती है इस पर स्पा सेंटर के केबिन में आपत्तिजनक अवस्था में मिले पुरुष व महिला तथा रिसेप्शन पर मौजूद महिला को गिरफ्तार कर किया गया तथा स्पा सेंटर के मालिक सुशील चौधरी व गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments