मोतीहारी बिहार में एक12 वर्षीय गरीब गोर्खाली समुदाय की बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म एवं हत्या के घोर विरोध एवं उसे न्याय दिलाने हेतु — गोर्खाली सुधार सभा के तत्वधान में –शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क परिसर में कैंडलमार्च का आयोजन किया गया और दिवंगत बालिका सुमित्रा को भावभीनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई | इस अवसरपर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदमसिंह थापा ने कहा कि हम सब मासूम बेटी के साथ ऐसे अमानवीय कृत्य की कडी़ निंदा करते हैं |हम सब मासूम बिटिया के शोकाकुल मातापिता को उनके इस अपार दुखमें संतावना प्रकट करते हैं और बिहार पुलिस , महिला आयोग एवं सरकार से इस मासूम बेटी की निर्मम हत्या करने वाले वहशियों को फाँसी की सजा देकर न्याय प्रदान करने का निवेदन करते हैं| इस संदर्भ में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा पटना पुलिस महा निदेशक एवं माननीय मुख्यमंत्री , बिहार सरकार को पत्र भी भेजे जा चुके है |सभी उपस्थित महानुभावों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस जन्घय कृत्य की कडी़ निंदा करते हुए |सभी दोषियों को फाँसी की सजा की माँग की |
इस अवसर राज्यमंत्री ले०टी०डी०भूटिया, कर्नल जीवन क्षेत्री , कर्नल डी०एस० खड़का , राजन क्षेत्री, पूजा सुब्बा, प्रभा शाह , मधुसूदन शर्मा , शंकर थापा, राजेश मल्ल , मोहन थापा ,ज्योति कोटिया , सपना मल्ल, किरण , वंदना बिष्ट , मनोज क्षेत्री विष्णु गुप्ता, संजीव विनोदिया , निर्मला थापा,रेखा, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के समाजसेवी महानुभावजन, मातृशक्तियाँ एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे |