मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,सीटू ,एस एफ आई ने पैट्रोल ,डीजल ,गैस तथा देहरादून डोईवाला टोल प्लाजा की आढ में आमज़नता से लूट के विरोध में आज विरोध जलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।इससे पूर्व कामरेड गोविंद पनसारे की शहादत दिवस पर उन्हे याद करते हुऐ दो मिनट का मौन रखा ।आज ही के दिन बर्ष 2015 हिन्दूवादी साम्प्रदायिक तत्वों द्वारा उनकी हत्या की थी ।क्योंकि वे समाज को एकजुटता की बात करते थे ।
विरोध सभा में वक्ताओं ने.एक स्वर से मोदी सरकार द्वारा पैट्रोल मूल्यबृध्दि की कडे़ शब्दों में निन्दा की तथा बढे हुऐ दाम वापस लेने की मांग करते हुऐ इन दामों को जनपक्षीय करने की मांग की ।इस अवसर पर डोईवाला टौल प्लाजा टैक्स वापस लेने की मांग की ।
इस अवसर पर सीपीएम जिलासचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित ,सदस्य सचिव मण्डल अनन्त आकाश ,सी आई टी यू के जिलामहामन्त्री लेखराज ,एस एफ आई प्रदेश महामंत्री हिमांशु चौहान ,सी आई टी यू के जिला उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,रामसिंह भण्डारी ,कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल ,मामचंद ,रामराज पाल ,शिवा दुबे ,अनिल गोस्वामी , इन्देश नौटियाल, एस एफ आई के डीएवी ईकाई अध्यक्ष शैलेंद्र परमार ,सोनाली,अमन कण्डारी ,विनित ,मीनाक्षी ,अरविन्द ,सुमित ,प्रदीप,हितेश आदि बड़ी संख्या में पार्टी एवं जनसंगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे ।