18.2 C
Dehradun
Tuesday, December 5, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडराजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी एवं दूधली का निरीक्षण
spot_img

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी एवं दूधली का निरीक्षण

मसूरी 20 फरवरी : शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय दूधली एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी का निरीक्षण किया।
       विधायक जोशी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यानलय दूधली को देहरादून की ओलम्पस हाई संस्था द्वारा गोद लिया गया है और उनके द्वारा विद्यालय का जीर्णोद्वार कार्य किया जाऐगा। जोशी ने इस पुण्य कार्य के लिए संस्था का धन्यवाद भी किया। उन्होंने घोषणा की कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी के विद्यालय भवन का कार्य विधायक निधि द्वारा किया जोएगा। इस बाबत विभाग द्वारा आगणन भी गठित किया जा रहा है।
        विधायक जोशी ने कहा कि देश निर्माण के लिए स्वच्छ व सुन्दर विद्यालय होना अति आवश्यक है। विद्यालय भवन का निर्माण कराये जाने की योजना ओएनजीसी से थी किन्तु कोविड के कारण बजट की दिक्कत होने के चलते विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो सका।
        इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, रुप सिंह कठैत, नेहा जोशी, ओलम्पस हाई संस्था से कुनाल शमशेर मल्ल, धर्मपाल पंवार, सपना शर्मा, अभिलाष, मुकेश धनाई, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments