नेपालीफ़ार्म तिराहे के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त करने की घोषणा करने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का आज ट्रैकर कमांडर सूमो एसोसिएशन, नटराज चौक ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर फूलमाला पहनाकर धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर ट्रैकर कमांडर सूमो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा है कि टोल प्लाजा लगने से स्थानीय लोगों को आवागमन में समय और धन की बर्बादी होती वही बेवजह आम जनमानस पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ता।
उन्होंने कहा है कि क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अथक प्रयासों से टोल प्लाजा को निरस्त करने की घोषणा की गई, जिससे समस्त क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली । नेगी ने कहा है कि एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी इस उपलब्धि के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हैंl
एसोसिएशन के सचिव राधेश्याम व्यास ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रारंभ से ही टोल प्लाजा हटाने के पक्ष में थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के अधिकारियों को टोल प्लाजा न लगाने के लिए अनेकों बार बातचीत की। उनके द्वारा टोल प्लाजा निरस्त करने की गई घोषणा निश्चित रूप से राहत देने वाली है ।
इस अवसर पर ट्रैकर कमांडर सूमो एसोसिएशन के कलीराम, बृजमोहन, जोद सिंह नेगी, दिनेश कोठियाल, राजेश कुमार आदि सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे l