16.3 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeउत्तराखंडपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने social media में लिखी दिल की बात...

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने social media में लिखी दिल की बात दिया धन्यवाद





कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली एम्स में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एडमिट है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपने स्वस्थ होने की जानकारी साझा की है। हरीश रावत ने लिखा है कि मेरे भाग्य में अभी भी कुछ और सेवा लिखी है और सब के आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूं।

दरअसल 24 मार्च 2021 को हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी उसके बाद हरीश रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया है हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया के बयान में एम्स के डॉक्टरों सहित दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का भी तहे दिल से धन्यवाद दिया है

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सोशल मीडिया लेख में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का विशेष रूप से धन्यवाद किया है साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भी धन्यवाद किया है

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी समेत सभी नेताओं का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है

हरीश रावत ने लिखा

” जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। #ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती #सोनिया जी, श्री #राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्रमोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, डॉ. #हर्षवर्धन जी, श्री #राजनाथसिंह जी, श्री #अशोकगहलोत जी, श्रीमती #प्रियंकागाँधी जी, श्री #अनील_बलूनी जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री तीरथ सिंह रावत जी, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, श्रीमती अंबिका सोनी जी, श्री पवन बंसल जी, श्री गुलाम नबी आजाद जी, आदरणीया माता मंगला जी, श्री अजय भटट् जी, श्री प्रीतम सिंह जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री सुनील जाखड़ जी, श्री सुभाष चावला जी सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूँ, सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं। सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई श्री #त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री अनील बलूनी जी उनमें से एक हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूँजी बनकर रहेगा। मैं, #एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूँगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूँ, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं, इस अवसर पर #दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी, डॉ. पंत जी, डॉ. एन. एस. बिष्ट जी सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूँगा, कृतज्ञ तो मैं धरती माँ का हूँ जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments