ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला की चांडी वन चौकी के परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान वर्षों से लम्बित पडे़ वन क्षेत्र से सटे दो सड़क मार्गों के लगभग 76 लाख की लागत से सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत नारियल फोड़कर किया।
वन विभाग के बड़कोट रेंज के अंतर्गत छिद्दरवाला क्षेत्र में कैंपा योजना से छिद्दरवाला मुख्य मार्ग से गोला कक्ष संख्या-आठ तक 38 लाख 43 हजार रुपए की लागत से 933 मीटर एवं चांड़ी वन चौकी से चांड़ी कक्ष संख्या 1 तक 37 लाख 82 हज़ार रुपए की लागत से 948 मीटर वन सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाना है जिसका की शिलान्यास आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा लंबित पड़े इन वन सड़क मार्गों के निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर विधानसभा अध्यक्ष का उत्साह से स्वागत किया गया।इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वन क्षेत्र से सटे होने के कारण इन सड़क निर्माण का कार्य वर्षों से लंबित पड़ा था।अग्रवाल ने कहा कि सालों से वह कैंपा योजना से इन सड़क मार्गों के निर्माण के लिए प्रयासरत थे जिसका कि आज जाकर प्रतिफल मिला।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन मार्गों के बन जाने से जितनी खुशी क्षेत्रवासियों को है उससे अधिक खुशी उन्हें स्वयं है।अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र वासियों की इन सड़कों की मांग उनके समक्ष लगातार रखी जाती रही है जिसके लिए वह लगातार वन विभाग के उच्च अधिकारियों एवं मंत्री वन मंत्री से वार्ता करते रहे थे। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि अन्य सड़क मार्ग जो कि वन क्षेत्र से सटे हैं उनका भी वह जल्द ही कैंपा योजना से निर्माण कराएंगे जिसके लिए वह इस संबंध में वन मंत्री से शीघ्र ही मिलेंगे।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, सरदार बलविंदर सिंह, छिददरवाला प्रधान कमलदीप कौर, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष समा पवार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रिंस रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नैथानी, अनीता राणा, सरदार हरजिंदर सिंह, रमन रागड, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, हरदीप सैनी, उप प्रभागीय वन अधिकारी बी बी मारतोलिया, रेंजर एम एस रावत, राजवीर रावत, कृष्ण बहादुर मल्ल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।