पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन बाहरी का 76वा जन्मदिन समाजसेवी गुलिस्तां खानम ने अपने सहयोगियों के साथ केक काट कर एवं फल वितरित कर मनाया l
कर्जन रोड स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्धों को फल वितरित कर एवं केक काट कर मनाया एवं वृद्धो से अपने अनुभव सांझे किये l गुलिस्तां खानम ने इस अवसर पर कहा गुलशन जी को में अपना गुरु मानती हूं उन्होंने ही समाजसेवा करने के लिए प्रेरित किया है एवं मैनें बहुत सारे कार्यक्रम उन के सानिध्य में किये हैं, आज बहुत सादगी पूर्वक उनका जन्मदिन बजुर्गों के मध्य केक काट कर एवं फल वितरित कर मनाया है उन्होंने ने वृद्धों को खुश रहने टिप्स भी दिये l
इस अवसर पर गुलिस्तां खानम, चेतना राखी, मनीषा रावत, सिमरन, ग़जल खान, सौरव, बीना, सुनीता, अनिल एवं पूजा बाहरी आदि उपस्थित थे l