22.2 C
Dehradun
Thursday, September 12, 2024
Homeउत्तराखंडगुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बांँटा राशन एवं गुरु का लंगर

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बांँटा राशन एवं गुरु का लंगर

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में चल रही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस, गुरु का लंगर, चाय, नाश्ता ,शीतल पेय की सेवा के साथ आज एक सौ पचास पैकट राशन का वितरण बिना किसी भेदभाव के किया गया l
प्रात: 8:00 बजे से स्टोर इंचार्ज स. मनजीत सिंह जी के सहयोग से राशन वितरण स. हरबन्स सिंह, स. राजिंदर सिंह राजा, अमरजीत सिंह नॉटी, अमरजीत सिंह चिट्टा,स. गाजिन्दर सिंह के सहयोग से सरकारी गाइड्स लाइन्स का पूरा ध्यान रखते हुए किया जा रहा है l
प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि राशन वितरण की सेवा एवं गुरु के लंगर आदि की सेवा जरूरतमंदों के लिए चलती रहनी चाहिए, किसी किस्म की कोई कमी नहीं आनी चाहिये उन्होंने चल रही सेवाओं में सहयोग कर रहें सेवादारों का हौसला बढ़ाया l
महासचिव स. गुलजार सिंह भी इस बात का पूरा ध्यान रख रहें है कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक इन सेवाओं को पहुँचाया जाये, साथ ही हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स की सेवा में कोई कमी न आये l
स. देविन्दर सिंह भसीन ने कहा कि आज एक हज़ार से ज्यादा भोजन के पैकट, शीतल जल बिस्कुटस आदि की सेवा
झण्डा बाजार, साईं मन्दिर, बिंदाल पुल, किशन नगर चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक, घंटाघर, दून हॉस्पिटल, गाँधी शताब्दी हॉस्पिटल, हरिद्वार रोड, कारगी चौक, राजपुर रोड, सर्वे चौक, करनपुर, सहारनपुर चौक, लाल पुल, सब्ज़ी मंडी, आई एस बी टी, अधोईवाला, डालन वाला, नानकसर एवं आदि में सेवा की l
सेवा निभाने वालों में अमन दीप सिंह रंधावा, कुलवंत सिंह, रविन्दर सिंह, इंदरजीत सिंह, ऊधम सिंह, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, मक्ख़न सिंह, जसविंदर सिंह गोगी, हरप्रीत सिंह मिक्की, गगनदीप सिंह दुग्गल, गजेंदर सिंह, बचन सिंह, राकेश सिंह, ऋषि जीत सिंह, सनी सिंह, हरविंदर सिंह आदि शामिल थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments