मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक कैंट हरबंस कपूर ने संयुक्त रुप से गोविंदगढ़ स्थित शांति विहार नाले का निरीक्षण किया। डेयरी संचालकों द्वारा अत्याधिक मात्रा में नाले में गोबर के निस्तारण के कारण नाला चोकिंग की समस्या बनी हुई थी,जिस पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द नाले की सफाईकरण हेतु निर्देश देकर स्वयं मौके पर बन कर संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसी के साथ डेयरी संचालकों को चेतावनी भी दी गई कि अब उनके द्वारा किसी भी सूरत में गोबर का विस्तारीकरण नाले में ना किया जाए अपितु किसी अन्य जगह पर किया जाए।
इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर के सिंह ,सफाई स्पेक्टर राजवीर चौहान , सफाई स्पेक्टर बहुगुणा , नगर निगम पर्यावरण मित्र एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रहीं।