महानगर वार्ड अध्यक्ष आशीष सक्सेना के नेतृत्व में 27 झंडा वार्ड की सड़कों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य मुद्दे
1.अखाड़ा मोहल्ला मैं लटका हुआ सड़क एवम नाली निर्माण का कार्य
2. रामेश्वर मौहल्ला मैं सड़क एवम नाली निर्माण.
3. झंडा चौक झंडा पार्किंग के पास की नाली ब्रिज की टूटी पुलिया
4. क्षेत्र में सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है
इस अवसर पर अमनदीप सिंह अविनाश त्रिपाठी ,बत्रा सुमित सिंह , शालीन बंसल ,नितिन गोयल ,राहुल कुमार , सुमित सिद्धांत भटनागर आदि मौजूद रहे