Homeउत्तराखंडश्री देवसुमन नगर में विधायक हरबंस कपूर द्वारा टिकाकरण के कैम्प...
श्री देवसुमन नगर में विधायक हरबंस कपूर द्वारा टिकाकरण के कैम्प का आयोजन
- वार्ड 35 श्री देवसुमन नगर में विधायक हरबंस कपूर द्वारा टिकाकरण के कैम्प का आयोजन कराया गया। जिसमें लगभग 156 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। विधायक ने कैम्प का जायजा लिया लोगो को मास्क एंव सैनिटाईजर वितरण कराया गया साथ ही लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की उन्होंने बताया की वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है एंव सभी अवश्य लगवाए ।कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन जरूरी है। इस अवसर पर विकास बेनवाल कैम्प के काडिनेटर रहे ।विकास ने कहा की क्षेत्रवासी बड चढ कर वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं एंव जो लोग चलने मे अक्षम हैं।उन्हें गाडी में ही वैक्सीन लगवाई जा रही है। जिससे किसी को असुविधा ना हो। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल, बीना ऊनियाल मंडल उपाध्यक्ष भाजपा। चन्द्र सागर, संदिप रावत, सुरज भाई, राजकुमार तिवारी, मुक्ता वर्मा, फराज खान,आदि लोग उपस्थित रहे।