आज प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक झंडा रोहण के अवसर पर भा०ज०पा प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा श्री अंकुर जैन ने समस्त प्रदेश ,देश वासियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए झंडा रोहण एवं लगने वाले मेले पर प्रकाश डाला यह इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय मेलो में से एक है (हालाकि इस बार कोविड को देखते हुए मेला का समापन 2 दिन में ही किया जा रहा हैं ) जो हिन्दू, सिख और मुस्लिम संस्कृति को प्रदर्शित करता है और स्पष्ट रूप से बहुसंख्यक प्रकृति का प्रतीक है। वार्षिक झण्डा मेला गुरू रामराय जी जो दून घाटी में सातवें सिख गुरू हर राय के सबसे बडे़ बेटे के आने से शुरू हुआ है। यह चैत्र माह की पंचमी से (होली से 5 दिन बाद) शुरू होता है, यह गुरू रामराय जी का जन्मदिन है। यह सम्वत् 1733 (1676 ई0) की चैत्र वदी की पंचमी को दून में उनके आगमन से है।.
प्रत्येक वर्ष देहरादून में श्री गुरू रामराय दरबार के आँगन में पवित्र मूर्ति (झंडे जी) को उठाया जाता है, जहाँ गुरू ने अपना डेरा स्थापित किया था। भक्तों का बहुत बड़ा समूह पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलो, उत्तराखण्ड तथा हिमाचल प्रदेश से लोग इस विशेष अवसर पर हिस्सा लेने आते है। भिन्न-भिन्न आयु के बच्चे औरते तथा पुरूषो के समूह इस मेले में हिस्सा लेते है, उसे संगत कहते है, एकादशी को गुरू रामराय दरबार के महन्त जी रायवाला हरियाणा में यमुना किनारे (45 किलोमीटर दूर) संगत को आमन्त्रित और स्वागत करने जाते है।