8.2 C
Dehradun
Sunday, December 8, 2024


Homeउत्तराखंडआईडीपीएल स्थित ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किया जाए: अग्रवाल

आईडीपीएल स्थित ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किया जाए: अग्रवाल





कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन का अभाव हो रहा है इसे देखते हुए आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आईडीपीएल ऋषिकेश के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और इसको पुनर्जीवित करने के लिए आईडीपीएल के जीएम एवं तकनीकी स्टाफ से बातचीत की l
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि यदि आईडीपीएल का ऑक्सीजन प्लांट पुनर्जीवित हो सकता है तो इसके लिए वह उर्वरा एवं रसायन मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर अवगत करायेंगे साथ ही अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी दूरभाष पर इस प्लांट से संबंधित जानकारी दी।
अग्रवाल ने कहा है कि आईडीपीएल, ऋषिकेश ने लंबे समय तक देश और विदेशों में अनेक प्रकार की दवाइयां यहां से सप्लाई की थी अब लंबे समय से आईडीपीएल बंद पड़ी हुई है यहां स्थित ऑक्सीजन गैस का प्लांट भी 15 वर्षों से बंद है, एक समय था जब यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन तैयार की जाती थीl
प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कहा है कि यदि आईडीपीएल स्थित ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किया जाए तो देश भर में ऑक्सीजन की किल्लत को कुछ हद तक कम किया जा सकता है l
उन्होंने कहा है कि आईडीपीएल में आज भी अनेक जीवन रक्षक दवाइयां तैयार की जा सकती है l इस संबंध में अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने पूर्व में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उर्वरा व रसायन मंत्री को पत्र लिखा था ताकि कोकोनट काल में कुछ दवाइयां यहां से भी तैयार की जा सकेl
इस अवसर पर आईडीपीएल के जनरल मैनेजर गंगा प्रसाद अग्रहरि, जयपाल त्यागी, अरविंद चौधरी, रमेश चंद्र शर्मा, सुंदरी कंडवाल, महावीर चमोली, तिलक चौहान,अनार सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित थे l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments