17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडडॉ. मुखर्जी के एक देश एक विधान के सपने को प्रधानमंत्री ...

डॉ. मुखर्जी के एक देश एक विधान के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया साकार दी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि: त्रिवेन्द्र





*- पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जसपुर में जरूरतमंदों को वितरित की राशन किट*
*- पूर्व सीएम ने कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति लोगों और विशेषकर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को किया सावधान।*

जसपुर। अपने दिवसीय कुमाऊं दौर के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जसपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन-2 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए। पूर्व सीएम ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी , अखण्ड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे। उनका कहना था कि एक देश एक विधान होना चाहिए। धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान किया। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत के लिए दिया गया उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A समाप्त कर उनके सपने को साकार किया। आज जम्मू और कश्मीर विकास की मुख्य धारा से जुड़े हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति सभी को बेहद सतर्क और सावधान होने की जरूरत है, उन्होंने विशेषकर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तीसरी लहर से सावधान होने को कहा है। पूर्व सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि टीकाकरण के पहले रक्तदान अवश्य करें ताकि हम ब्लड बैंकों को मजबूत कर सकें और आने वाले संकट उन्हें बचाएँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह आज रक्तदान शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments