22.2 C
Dehradun
Thursday, September 12, 2024
Homeउत्तराखंडमाजरा स्थित जैन मंदिर से कोबिट संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए...

माजरा स्थित जैन मंदिर से कोबिट संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाली गई शोभायात्रा

श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जी माजरा का वार्षिक उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए मधु जैन ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन तत्पश्चात भक्तामर विधान किया गया उसके बाद श्री जी शोभायात्रा(पालकी यात्रा)कोविड संबंधी गाइड लाइन का पालन करते हुए निकाली गयी* । जिसमें सौधर्म इंद्र श्री अमित जैन (देवलोक वाले) रहे प्रथम शांतिधारा अनिल जैन हर्ष जैन द्वारा की गई द्वितीय शांति धारा मयंक जैन जी तृतीय धारा अभिषेक जैन द्वारा की गई।
इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न श्री समर्पण सागर जी ने सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी इस संसार सागर से धर्म के सहारे ही सभी बाधाओ से दूर हो सकते है सब संकट अपने आप दूर होने जब चित्त में धर्म की प्रभावना रहेगी। यह कार्यक्रम बड़े ही सूक्ष्म रूप से रखा गया वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या एवं सूक्ष्म जलपान प्रतीक जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर संयोजक संदीप जैन मुकेश जैन जी ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है आप सभी से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और पुण्य के भागी बने
इस अवसर पर सचिन जैन राजीव जैन( फॉर्म हाउस )एसके जैन अजय जैन अनिल जैन प्रवीन जैन प्रीति राहुल मनीष अर्चना सुकुमाल जैन निशा जैन महेंद्र जैन बीना जैन कुमकुम जयंत रंजना जैन आदि लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments