नव वर्ष विक्रम सम्वत 2078 एवं नवरात्रे पर्व में कोरोना काल में श्रदालुओ ओर दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था एवं देव भूमि व्यापर मंडल ने संयुक्त रूप से *मंदिर स्वच्छ्ता अभियान* शुरू किया हैं जिसमे प्रतिदिन क्षेत्र ,शहर के समस्त मंदिर ,शिवालय,गुरुद्वारा, धार्मिक स्थलों पर सैनिटाइजर का छिड़काव एवं मास्क का वितरण किया जाएगा एवं लोगो को जागरूक कर कोरोना से लड़ने में सरकार एवं प्रशासन का साथ देने का आग्रह किया जाएगा। इस महामारी से श्रद्धालुओं की सेहत पर असर न पड़े इसलिए संस्था इस सेवा को बिल्कुल निशुल्क रूप से कर रही हैं आज नवरात्र के पहले दिन श्री प्राचीन गंगा मंदिर, माँ शाकुंभरी माता मंदिर, श्री शिव मंदिर इत्यादि जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया जिसमें संस्था के श्री रोशन राणा, श्री अंकुर जैन, श्री दीपक जेठी, श्री अंकुर मल्होत्रा, देव भूमि व्यापर मंडल से श्री अक्षत जैन ने अपना सहयोग प्रदान किया *आप सब से भी आग्रह हैं कि किसी भी धार्मिक स्थल पर सैनिटाइजर के लिए आप संस्था से संपर्क कर सकते हैं*