देहरादून, 05 जनवरी, 2021। आज उत्तरांचल पे्रस क्लब में डाॅ धन सिंह रावत, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध व प्रोटोकाॅल ने पे्रस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री धन सिंह रावत ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में पत्रकारिता बहुत आगे पहुंच गई है और आज पत्रकार बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। मीडीया को निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया नेताओं की बुराई भी करता है तो हम राजनितिक पार्टियों को उसका भी फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया व महामंत्री गिरिधर शर्मा ने मुख्य अतिथि डाॅ धन सिंह रावत को कलम व स्मृति चिन्ह भेंट की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया और संचालन क्लब महामंत्री गिरिधर शर्मा ने किया। शपथ लेने वाले में सर्वश्री क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, महामंत्री गिरिधर शर्मा, संयुक्त मंत्री राजू पुशोला, लक्ष्मी बिष्ट, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, सम्पे्रक्षक शिशिर प्रशांत व सदस्य कार्यकारिणी अजय राणा, अमित कुमार शर्मा, भगवती प्रसाद कुकरेती, चांद मोहम्मद, दीपक फरस्वाण, मनोज सिंह जयाड़ा, श्रीनिवास पंत मौजूद थे।
इस अवसर पर क्लब के पदेन सदस्य पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सती, पूर्व अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरूंग, भूपेन्द्र कंडारी पूर्व कोषाध्यक्ष प्रवीन बहुगुणा, के साथ ही क्लब के वरिष्ठ सदस्य आर.पी. नेनवाल, रामगोपाल शर्मा, इन्द्रदेव रतूड़ी, सेवा सिंह मठारु, राजीव उनियाल, शूरवीर सिंह भंडारी, राजेश बड़थ्वाल, विनोद पुंडीर, बी.एस. नेगी, नवीन कुमार, के.एस. बिष्ट, अभय कैंतुरा, कुलदीप रावत, हर्षमणि उनि