विश्व प्रसिद्ध झंडा मेला को लेकर देहरादून ज़िला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। दो अप्रैल को दरबार साहिब में झंडे जी का आरोहण होगा। ऐसे में प्रदेश के साथ बाहर से भी संगते राजधानी देहरादून का रुख़ करती है। लेकिन वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुई देहरादून ज़िलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें मेले को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।झंडे जी के आरोहण में जितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी केवल उन्ही को परिसर में आने की अनुमति होगी। जिसमें covid के सभी नियमो का पालन करना होगा। साथ ही कोई भी व्यक्ति झंडे जी के दरबार में आटा है तो उसको अपने साथ 72 घंटे पूर्व की RT-PCR negative रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। साथ ही ज़िला प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वो covid से बचाव के लिए जारी सभी नियमो को कड़ाई से पालन करें।