हरिद्वार मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप के पास झोपड़ियों में आग लगने की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अग्निकांड में जो भी लोग प्रभावित हुए हैं उनके हानि का भौतिक निरीक्षण कर उचित मुआवजा दिलाया जाए।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुई हानि का जायजा लिया।वही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से वार्ता कर जान माल की हानि के बारे में जानकारी प्राप्त की।उपस्थित अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया कि लगभग 40 से अधिक झोपड़ीयों में आग लगने से झोपड़ी के अंदर रखा गया सामान जल चुका है परंतु किसी भी प्रकार की हताहत होने की कोई घटना नहीं हुई है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा जो भी लोग अग्निकांड से प्रभावित हुए हैं उनका उचित नुकसान का मुआयना कर मुआवजा दिलाया जाए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में इस प्रकार की घटना चिंताजनक है।श्री अग्रवाल ने कहा कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही कुंभ में जुड़े सभी अधिकारियों ने मुस्तैदी से कार्य किया एवं बड़ी घटना को अंजाम होने से बचा दिया गया।श्री अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों के मुस्तैदी के कारण ही किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की घटना से हमको सबक लेना होगा एवं आगे इस प्रकार की घटनाएं ना हो उसके लिए पहले से अधिक मुस्तैदी रखनी होगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रभावित हुए लोगों से बातचीत कर उन्हें सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस विभाग, दमकल विभाग एवं अधिकारियों द्वारा राहत बचाव कार्य में तीव्र गति से किए गए कार्यों की सराहना भी की।