धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत #वार्ड_80_रेस्टकेम्प मे अमृत योजना कार्यक्रम के रेसकोर्स क्षेत्र में ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया।
जिसकी अनुमानित लागत 149.23 लाख है।जिसकी निर्माण अवधि 03 माह है।जिससे लगभग 30,000 क्षेत्रवासियों को लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर देहरादून के यशस्वी महापौर सुनील उनियाल गामा ,मण्डल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, महामंत्री दिनेश सती,मुकेश सिंघल, पार्षद दर्शन लाल बिनजोला,गणेश बर्थवाल,मोंटी कोहली,दिनेश सत्ती,आलोक कुमार,राजपाल पायाल,राजकुमार कक्कड़, अनूप कपूर,महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जावेद आलम,नदीम अकबर,नदीम कुरेशी,भुवनेश कुकरेती,आसिफ शेख,सलीम अंसारी,आशी खान ,ज्येष्ठ/श्रेष्ठ कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।