राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल तथा स्ट्रांगमैन इंडिया-2021 का टाइटल जितने पर शेरगढ़ डोईवाला निवासी मनप्रीत सिंह को शुभकामनाएं दी। उत्तरांचल पंजाबी महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई एवं
प्रदेश संगठन मंत्री व गढवाल प्रभारी जी. एस. आनंद,
सरपरस्त मोहन सिंह खालसा, ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं उपमा
डोइवाला इकाई के अध्यक्ष डॉ .बी .एस सोडी महा मंत्री जरनैल सिंह ,संमरित कोर,सीमा, उपाध्यक्ष मंदीप बजाज, सह महामंत्री दीपक
सैनी,रिटायर्ड डीएसपी गुरदीप सिंह ग्रेवाल,सभी ने मिलकर मनप्रीत सिंह का पुष्प कुंज एवं सभा का साफा पहना कर जोर दार स्वागत किया
डॉ .बी .एस सोडी ने कहा कि मनप्रीत ने देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आपकी इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है। आप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उत्तरांचल पंजाबी महा सभा की और से आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।