देहरादून: पिछले 55 दिनों से अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे उपनल कर्मियों ने आज अपनी मांगों को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास कूच किया। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य भर के हज़ारों उपनल कर्मी आज प्रातः दस बजे से ही परेड ग्राउंड में एकत्रित होना शुरू हो गए थे। साड़े बारह बजे तक हज़ारों की संख्या में उपनल कर्मचारी राज्य के अलग अलग जनपदों से परेड ग्राउंड पहुंच गए। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा की मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उपनल कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है । मुख्यमंत्री आवास पूछ के बाद 3 उपनल कर्मचारी सर्वे चौक के समीप समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के सामने पानी की टंकी पर चल गए