हरिद्वार में सेवा कुंज, चंडी घाट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा 1 वर्षीय अनुष्ठान के तहत सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन का शुभारंभ आज महाशिवरात्रि पर्व पर प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी इस पुनीत महायज्ञ के संकल्प के साथ जुड़े।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ आशीष गौतम से भेंट की एवं इस महायज्ञ के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन एक स्वैच्छिक सेवा संगठन है जो विगत 25 वर्षों से जरूरतमंद निराश्रित लोगों के लिए चिकित्सा, शिक्षा का संचालन कर समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पार्थिव शिवलिंग पूजन का विशेष महत्व है। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और श्रद्घालुओं की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। शिव भक्तों को अपने जीवन में पार्थिव पूजन जरूर करना चाहिए।
इस अवसर पर मिशन के संस्थापक आशीष गौतम ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व से सेवा साधना के 25वें वर्ष में दिव्य प्रेम सेवा मिशन 1 वर्षीय शिव अवतरण कार्यक्रम के तहत सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन का संकल्प ले रहा है जिसकी पूर्णाहुति अगले साल 1 मार्च को होनी है।