भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेम चंद अग्रवाल के सफलतम 4 साल पूर्ण होने पर रायवाला के पाम रिसोर्ट में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
ज्ञात है कि 6 अप्रैल (मंगलवार) को रायवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सांसद एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संग मौके पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो इसकी सभी अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेवारी ले। अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन से ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले सभी आगंतुकों को मास्क की अनिवार्यता एवं सेनिटाइज किया जाना आवश्यक है।इस अवसर पर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को परखा।
इस अवसर तहसीलदार ऋषिकेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, अभिनव वशिष्ट, आदित्य वशिष्ठ, विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी, राजेश जुगलान, आशीष जोशी , युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रिंस रावत, सतपाल सैनी, नितिन सक्सेना , रोहित नौटियाल, नवीन चमोली, विकास डंगवाल, प्रधान मनोज जखमोला, सुरेंद्र दयाल, विजय जुगलान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।