भगवान भोलेनाथ की पावन आराधना को समर्पित ‘महाशिवरात्रि’ के पर्व पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित वीरभद्र मंदिर में भगवान शिव की आराधना की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर के परिसर में उपस्थित शिव भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल एवं सुपुत्र पीयूष अग्रवाल मौजूद थे।