8.2 C
Dehradun
Sunday, December 8, 2024


Homeउत्तराखंडसांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने vaccine लगवाने वाले आम जनों...

सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने vaccine लगवाने वाले आम जनों को पीने का पानी वितरण किया





नरेन्द्र मोदी के *टिका उत्सव* पर देशवासियों से आग्रह के निमित आज बुधवार 14अप्रेल 2021 *भाजपा पूर्व पार्षद एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता के नेतृत्व* में भाजपा कार्यकर्ता गण न्यू ओपीडी बिल्डिंग,Corona vaccination centre दून हॉस्पिटल,देहरादून पर एकत्र हुए।इस अवसर पर मुख्य रूप से टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने vaccine लगवाने वाले आम जनों को पीने का पानी वितरण किया व आम जन से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही दून हॉस्पिटल अधिकारी गणो के कार्य की सरहाना करते हुए कोविड वैक्सीनेशन लगाते हुए किसी भी प्रकार की आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े, उस हेतु निर्देशित किया।
*कार्यक्रम संयोजक श्री सचिन गुप्ता* ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर संकट की घड़ी में अपनी जनता के साथ खड़ा मिलता है उसी निमित आज वैक्सीनशन सेंटर पर पहुँच कर हमने पानी वितरण किया व जिसको टिका लगवाने में कोई भी परेशानी या भ्रम था उसकी सहायता की।
इस अवसर पर कमली भट्ट, विवेक जैन राजकुमार तिवारी, अर्चित डावर, सुरेश कुमार प्रजापति, अमित अरोरा, अजय सिंह, सुमन सिंह, यामीन खान, दिनेश कुमार, कमल प्रजापति आदि कार्यकर्तागण उपस्तिथ रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments