एस एफ आई व सीटू ने एस एफ आई स्थानीय कार्यालय मे यह गोष्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन डीएवी इकाई सचिव अमन सिंह व अध्यक्षता शैलेंद्र परमार द्वारा की गई । कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना पढ़कर की गई, वक्ताओं के रूप में सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र नेगी सीटू के जिला महामंत्री व डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज, एसएफआई के राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा, एस एफ आई राज्य सचिव हिमांशु चौहान और डीएवी कॉलेज इकाई की छात्रा प्रतिनिधि सुमन नेगी द्वारा अपनी बात रखी गई । कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा समाज में हो रहे जातिगत भेदभाव और महिलाओं के वर्तमान समय की स्थिति पर अपने विचार प्रकट किए।
यह कार्यक्रम अखिल भारतीय अभियान के तहत किया गया। आज के दौर में शासक वर्ग व उसकी पार्टी भाजपा व आरएसएस के द्वारा डॉ. अंबेडकर के विचारों के ऊपर आज हमला बहुत बढ़ गया है, मजदूरों और किसानों की बदहाली आज सर्व व्याप्त है।जहां एक तरफ किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को अजनतांत्रिक तरिके से संसद में पास करना व इसी तर्ज पर अपने पूंजीपति आकाओं के लिए श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम संहितायें बनाना मजदूर वर्ग को गुलामी की ओर धकेलने का काम किया जा रहा है वक्ताओ ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर द्वारा ट्रेड यूनियन का भी गठन कर मजदूरों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम किया वही महिलाओं , किसानों व समाज के विभिन्न हिस्सों के उत्थान के लिए भी कार्य किया । वही जातीय उत्पीड़न के खिलाफ उनके योगदान को नही भुलाया जा सकता है वक्ताओ ने कहा कि अम्बेडकर ने जातीय व्यवस्था पर करारा प्रहार किया ।वहीँ शिक्षा महंगी होने के कारण आज गरीब छात्र बहुत परेशान है, एक sc/st/obc का छात्र आज आरक्षण और छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परेशान हैं। यह सब अंबेडकर के बनाए गए संविधान और जनवादी मूल्यों को नष्ट करने वाली भाजपा सरकार की करामत है । एस एफ आई शिक्षा के अंदर निजीकरण का घोर विरोध करती है, साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से यह मांग करती है कि गरीब और वंचित छात्रों को प्राइवेट संस्थानों में भी आरक्षण दिया जाए। एसएसआई यह मांग करती है कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (PMS) को भरने का पोर्टल फिर से खोला जाए। इस कार्यक्रम में उपस्थित साथी मीनाक्षी, सोनाली, हितेश, संजय कुमार, राहुल, काजल, देवेंद्र, अक्षय सत्यम कुमार, अनिल गोस्वामी, कैलाश, राजपाल, राजपाल, मनोज, मुकेश कुमार, धनंजय पांडे, आदि लोग उपस्थित रहे।