जम्मू और कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन के पास आग लग गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचा. आग बुझाने की कोशिशों में प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जुटे हैं.
माता वैष्णो देवी भवन स्थित कैश काउंटर में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। चूंकि भवन में फायर ब्रिगेड की पोस्ट है इसलिए आग लगने की घटना का पता चलते ही फायर ब्रिगेड के एक दर्जन के करीब जवान आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर विंग के जवानों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल नुकसान के बारे में अभी तक श्राइन बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं आया है।