कोरोना महामारी के इस संकटकालीन समय में अधिकाँश लोग रोज़ी रोटी के लिये प्रभावित हुऐ कई परिवारों के पास तो दो वक्त का खाना भी उपलब्ध नहीँ होता था उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रेमनगर ने कई परिवारों की प्रभु कृपा सॆ सेवा की आज भी उत्तरांचल पंजाबी महासभा की औऱ सॆ राशन वितरण किया गया बारात घर प्रेमनगर पंजाबी समाज के प्रदेश संरक्षक
विश्वास डावर ने लगभग 80 ज़रूरत मन्द लोगों को राशन वितरण किया इस संकट काल में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे औऱ सबको सम्पूर्ण उपचार मिले व सभी देश वासी सुखी व खुशहाल हो उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रेमनगर के अध्यक्ष अमित भाटिय़ा (मोनू ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य चलते रहेंगे अमित भाटिया ने विश्वास डावर का आभार व्यक्त किया।
इस पुनीत कार्य में सभी पंजाबी महासभा के *सेवकों ने तन मन धन* से अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रेम नगर के महामंत्री नरेंद्र खत्री , कोषाध्यक्ष सुरेश भाटिय़ा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी लाल पावा ,आशु, सरदार हरपाल सिंह पाली, सुभाष चावला मेहता ,अमित गुल्यानी ,रवींद्र सिंह खालसा , तनिष्क सचदेवा, सरदार यशदीप सिंह ,जगदीश गिरोटी ,व पंजाबी महासभा से जुड़ी मातृशक्ति, व कई लोग उपस्थित रहे।