उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के अध्यक्ष और सनातन धर्म की प्रसिद्ध पत्रिका ‘कल्याण’ के संपादक राधेश्याम खेमका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अग्रवाल ने राधेश्याम खेमका के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राधेश्याम खेमका ने 40 वर्षों से गीता प्रेस में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अनेक धार्मिक पत्रिकाओं का संपादन कर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है।