सरकार के 4 साल पूरे होने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हुए व सरकार और अधिक गति से प्रदेश में विकास कार्य कर सकें इस निमित्त सपरिवार व कार्यकर्ताओं के संग त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश के साथ-साथ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का भी चौमुखी विकास हुआ है।इन 4 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मोटर मार्ग, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, चिकित्सा अनेक क्षेत्रों में कार्य हुए जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि जनता का आशीर्वाद एवं स्नेह ही है जो उन्हें विकास कार्यों में तत्पर रहने के लिए उर्जा प्रदान करता है। विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा आरती के दौरान उन्हें क्षेत्र के विकास पथ पर चलते रहने के लिए माँ गंगा से आराधना की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, सतपाल सैनी, मंडल महामंत्री सुमित पवार, शिव कुमार गौतम, जयन्त किशोर शर्मा, विनोद भट्ट, नरेश सर्राफ, मुरारीलाल सरार्फ, गोविंद सरार्फ, रमाकांत सरार्फ , सुभाष गोयल, जसवन्त गोयल, महेंद्र सरार्फ, पार्षद रीना शर्मा, प्रदीप कोहली, अनिता बहल, सचिन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।