28.2 C
Dehradun
Friday, October 4, 2024
Homeउत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं दी

विधानसभा अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के दृष्टि दिव्यांगजन सहित दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रहे छात्र-छात्राओं एवं समाजसेवियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत योगदान के विषय में ज्ञान वर्धन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्‍ट्र के प्रति बाबा साहब का योगदान बहुमूल्‍य और उल्‍लेखनीय है। वे ऐसे व्‍यक्‍ति थे जो समय से आगे चला करते थे। अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्‍व का हम स्मरण करते हैं। डॉ अम्‍बेडकर दलितों और शोषितों की आवाज बन गये थे। उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ जसमेर सिंह, डॉ योगेश अग्रवाल, मनीष शर्मा, कमल शर्मा, ज्योति लखेड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments