चैत्र नवरात्रि महोत्सव 2021 माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव गढ़ी कैंट देहरादून में आज विधि-विधान से पूजा अर्चना कर हरिद्वार से लाए गए पवित्र महाकुम्भ के अमृत जल गंगा जल से माता की पिंडियों और मूर्ति को स्नान कराया गया, नए वस्त्र आभूषण धारण कर घट स्थापना की गई और हरियाली बोई गई, विशेष दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ साथ दिन में महिला मंडली ने भजनों की प्रस्तुति की।
इस बार मन्दिर में कुंभ हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल कलश भी स्थापित किया गया मन्दिर के संस्थापक अध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी ने विश्व शांति ,देश के चहुमुखी विकास और शीघ्र ही कोरोना राक्षसी के खात्मे की मंगल कामना की।
शाम को माता रानी का विशेष श्रृंगार और आरती की गई।
गीता जोशी, पंडित दीपेन्द्र नौटियाल, पंडित प्रवेश जगूडी, योगाचार्य नीरज डोभाल का विशेष सहयोग रहा।