महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस जनों नें अधिशाषी अभियंता को कैंट विधानसभा में जलापूर्ति ना किये जानें संबधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा नें कहा की कैंट विधानसभा देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर क्षेत्र के आनंद विहार, नरेन्द्र विहार, राजेन्द्र नगर, गांधी नगर व वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर के आकाश दीप कालोनी व शांती विहार, वार्ड न0 34 यमुना कालोनी, वार्ड गोविंद गढ़, वार्ड चुख्खुवाला, यमुना कालोनी वार्ड, सय्यद मौहल्ला सीढ़ी वाली गली एवं गुरूद्वारे वाली गली, चुख्खुवाला में अतीक की गली, कुमार चैक से कृष्णा पैलेस सिनेमा हाॅल की तरफ जानें वाली गली में तथा डंगवाल रोड़ में पिछले कई महिनों से पानी कि किल्लत से जनता जूझ रही है। विधानसभा मसूरी के वार्ड 12 में ओवर हेड टैंक है जिससे वार्ड 32 एवं वार्ड 35 में जलापूर्ति दी जाती है व इन्हीं वार्ड के ट्यूबवेल से ओवर हेड टैंक में पानी दिया जाता है जिसके कारण वार्ड में पानी कि किल्लत बनीं रहती है।
उन्होनें कहा गोविंद गढ़, आजाद कालोनी तथा द्रोणपुरी में पानी की लाईने टूटने के कारण इसे ठीक ठंग से रिपेयर नहीं किया जा रहा है, जिससे सीवर व पानी की लाईनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है और लोगों को बिमारी से जुझना पड़ रहा है, वार्ड 41 अनुपम विहार में पाईप लाईन में खराबी आ रही है जिसको बदला जाना आवश्यक है ताकि क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू हो सके।
उन्होनें कहा अगर संबधित विभाग द्वारा उक्त समस्याओं का निस्तारण ना किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।
इस दौरान महानगर कांग्रेंस अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित दीप बोरा, प्रकाश जोशी, श्रीमती कोमल बोरा, अनुराग गुप्ता, संगीता गुप्ता, भूपेंद्र नेगी, राहुल रोबिन पवार, अर्जुन सोनकर, अरुण शर्मा, आशीष रतूड़ी, दिनेश कौशल, कैलाश अग्रवाल, सौरभ नौटियाल, हरजीत सिंह, मुकेश चौहान आदी मौजूद थे।