डीएवी कॉलेज महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष राहुल रावत जी ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ लाभ के लिये सर्वेचौक स्थिति माँ दुर्गा मन्दिर पर माँ भगवती का अनुष्ठान व हवन करवाया और माँ भगवती से सभी ने गणेश जोशी के जल्द ही ठीक होकर पुनः प्रदेश की जनता की सेवा में अग्रसर हो
राहुल रावत जी ने कहा की गणेश जोशी एक लोकप्रिय नेता है और समाज के सभी वर्ग के लोगो की मदद को हमेशा आगे रहते है इसलिए हम माँ भगवती से प्रार्थना करते है कि वो इस बीमारी से जल्द ही स्वस्थ हो जाये।
इस अवसर पर ओम कक्कड़ , महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला , प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत ,विवेक कोठारी ,मोहित शर्मा ,मयंक खंडूरी ,शंकर रावत,रविन्द्र तोमर,जितेंद्र बिष्ट,राहुल लारा,तरुण जैन,हनी सिसोदिया,सुमित कुमार,ऋषभ मल्होत्रा उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ लाभ के लिये दुर्गा मन्दिर मैं भगवती का अनुष्ठान व हवन करवाया



