कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ्य लाभ के लिए युवा मोर्चा द्वारा किया गया टपकेश्वर महादेव में जलाभिषेक एवं हवन|
बीते दिनों करोना की चपेट में आने से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने आवास पर क्वॉरेंटाइन है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल के युवा मोर्चा द्वारा आज टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं हवन कर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई । युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा द्वारा बताया गया कि अगले 11 दिन तक रोजाना टपकेश्वर महादेव मंदिर में युवा मोर्चा द्वारा जलाभिषेक कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की जाएगी ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, सिकंदर सिंह, गौरव डंगवाल, बृजेश आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।