28.2 C
Dehradun
Friday, October 4, 2024
Homeउत्तराखंडमुफ्त सलाह, खाना देने के लिए भी आगे आई महिलाएं

मुफ्त सलाह, खाना देने के लिए भी आगे आई महिलाएं

कोविड के मददेनजर तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएशन की पहल
कोविड मरीजों को दी जाएगी
एसोसिएषन की कई महिलाओं ने आगे की कर की पहल
देहरादून। कोविड के मददेनजर तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएषन से जुड़ी विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओ ने आगे आ कर सेवा भाव से कई सुविधाएं मुफ्त देने की पहल की है। इसमें कोविड मरीजों के लिए चिकित्सीय पमामर्ष भी षामिल है।


जानकारी देते हुए संस्थापक प्रिया गुलाटी ने बताया कि ऐसोसिएषन से विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं जुड़ी हुई है जिनमें कई विभिन्न क्षेत्रों की चिकित्सक भी है। उनमें से फिजियोथेरेपिस्ट डा जसलीन कालरा षर्मा ने कोविड मरीज जो होम आईसोलेषन में है उनके लिए मुफ्त ब्रीथिंग एक्सरसाईज परमर्ष देने की पेषकष की है वहीं मनोचिकित्सक डा सोना कौषल गुप्ता ने मुफ्त मनोचिकित्सीय परामर्ष देने की पेषकष की है। वहीं होम कुकड से सुनीता वात्सलय एवं स्वीट इंडलजेंस फ्राम श्रद्धा से श्रद्धा वासन ने कोविड के मरीजों के लिए जो पूरी फैमली पाॅजिटिव है उनको मुफ्त खाना पहुंचाने की पेषकष की है। प्रिया गुलाटी ने बताया कि इसी तरह एसोसिएषन से जुड़ी विभिन्न कार्यक्षेत्रों की महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं को कोविड मरीजों को मुफ्त देने की पेषकष की है। प्रिया ने बताया कि इस समय में महिलाओं का इस तरह से आगे आ कर सेवा करना मायने रखता है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने ग्रुप में यह प्रस्ताव रखा तो किसी ने भी मना नहीं किया। सभी ने अपनी अपनी तरफ से पेषकष की है। जब तक यह दौर टल नहीं जाता तब तक ये सुविधाएं इसी तरह से दी जाऐंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments