भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 44 पटेल नगर व वार्ड 45 गांधीग्राम की सम्मानित मातृशक्ति व वरिष्ठजनों के साथ बैठक करी गयी व कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लोगो को जागरूक किया गया। जिसके साथ ही लोगों को मास्क व वरिष्ठजनों को कोरोना किट वितरित करी एवं कोरोना काल में किये गए कार्यो पर आधारित स्वरचित पुस्तिका भी सभी को भेंट करी गयी। इस अवसर उन्हें वरिष्ठजनों द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर राजपाल , इंदुबाला , राघव , बीर सिंह , पवन , अशोक , माया देवी, मूर्ति देवी, आशा , पुष्पा , चंद्रकांता , सचिन , मालती , इंदु कश्यप , हिम्मत भंडारी के साथ अन्य मातृशक्ति व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।