गोर्खाली सुधार सभा का 83वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कलाकारों ने नृत्य व गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
शनिवार को गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशॉ सभागार में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि टिहरी सांसद राज्यलक्ष्मी शाह, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रहे। मुख्य अतिथि ने परिसर में 14 लाख की लागत से बने प्रेरणा भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सभा ने शहीद परिवार, बुजुर्गों के अलावा खेल, नृत्य आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया। इसके बाद सभा की स्मारिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष पदम् सिंह थापा, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, ज्योति कोटिया, नीलम थाप, रीना गुरूंग आदि मौजूद रहे।