ऋषिकेश 24 फरवरी। बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज श्यामपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंटकर श्यामपुर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर पुष्पगुच्छ देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर श्यामपुर के क्षेत्रवासियों द्वारा भल्ला फार्म, नंबरदार फार्म, भट्टा कॉलोनी में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य, पेयजल आपूर्ति एवं क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने एवं अन्य संबंधित कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है जिसमें क्षेत्रों के स्थानीय प्रतिनिधि उनका लगातार सहयोग कर रहे हैं। अग्रवाल ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र में कोई भी समस्या हो शीघ्र ही उन्हें अवगत कराएं।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पोखरियाल, भास्कर पैन्यूली, रोशन पैन्यूली, प्रियांशु, ज्ञान शर्मा, राकेश व्यास, पूरन जेटुली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।