राजस्थान के अलवर सीट से लोकसभा सांसद एवं नाथ संप्रदाय के महंत बालकनाथ के कुंभ स्नान के लिए उत्तराखंड पहुंचने पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से ऋषिकेश में भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
भेंट मुलाकात के दौरान महंत बालक नाथ ने महाकुंभ से संबंधित विभिन्न विषयों पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की।वहीं लोकसभा सांसद ने कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर भी सरकार की सराहना की।उन्होंने कहा कि महाकुंभ में तीनों शाही स्नान सफलतापूर्वक संचालित किए गए एवं सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद के बीच उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी वार्ता हुई।